जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप। हत्या की आशंका..

Dead body of a young man found in the forest near Jollygrant Airport. Hillvani News
प्रदेश में अपराधिक घटनाए बढ़ती जा रही है। राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आया है। देहरादून में मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास कोठारी मोहल्ले के जंगल मे एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ेंः अच्छी खबरः मई माह में जारी होंगे 7 भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट, यूकेपीएससी ने की तैयारी..
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक टिहरी निवासी बताया जा रहा है, जो हाल में भानियावाला में किराए पर रहता था। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जताई है। कोतवाल राजेश शाह व चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सगाई के कार्यक्रम से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी। एक की मौत, पांच घायल..