सफाई के लिए ऑनलाइन नंबर खोजना पड़ा भारी, पढिए क्या है पूरी खबर..

0
Cyber ​​Frauds cheated a person of thousands of rupees

Cyber ​​Frauds cheated a person of thousands of rupees : देहरादून कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शक्ति विहार माजरा के एक व्यक्ति को ऑनलाइन नंबर सर्च करना भारी पड़ गया। बता दे की साइबर ठगों ने नाली साफ करवाने के चक्कर में व्यक्ति से हजारों रुपए की ठगी कर डाली। वहीं पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
सौरभ मदान निवासी शक्ति विहार माजरा ने शिकायत दर्ज कराकर कहा की अक्टूबर के पहले हफ्ते में उनके घर में तीन लोगों को डेंगू हो गया था और घर के आप-पास की नालियों में पानी जमा था। सौरभ ने नगर निगम के स्थानीय कर्मचारियों को अवगत काराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। कर्मचारियों के ना सुनने के बाद सौरभ ने 6 अक्टूबर को ऑनलाइन जाकर नगर निगम देहरादून का नंबर ढूंढा और जो नंबर मिला उस पर फोन करने पर फोनकर्ता ने कहा कि उनके पास थोड़ी देर में कॉल बैक आएगा और उसमें सभी जानकारी बता देना।थोड़ी देर बाद सौरभ के पास एक नंबर से फोन आया और फोनकर्ता ने सौरभ को एक लिंक भेजा।

ये भी पढिए : उत्तराखंडः मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारी के 1383 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती..

साइबर ठागो ने पांच ट्रांजेक्शन कर खाते से निकाले 78,500 रुपये | Cyber ​​Frauds cheated a person of thousands of rupees

सौरभ ने लिंक पर क्लिक किया तो एनी डेस्क ऐप डाउनलोड हो गया। इसके बाद साइबर ठागो ने सौरभ के मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया और साइबर ठग ने सौरभ से कई तरह की जानकारी मांगी जिसे सौरभ दर्ज करता चला गया। थोड़ी देर बाद सौरभ के खाते से रकम कटनी शुरू हो गई और साइबर ठागो ने पांच ट्रांजेक्शन कर खाते से 78,500 निकाल लिए। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण ने बताया कि पीड़ित ने साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। और साइबर पुलिस द्वारा जांच पूरी होने के बाद कोतवाली पटेल नगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा पीड़ित ने जिन खातों से रकम जमा कराई है, उन खातों की जांच की जा रही है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शहरी विकास विभाग में सफाई निरीक्षक भर्ती का सिलेबस हिंदी में किया जारी…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X