उत्तराखंडः मौत बनकर बरसी बारिश। पक्का मकान गिरा, मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत…

0
Couple died due to being buried in debris. Hillvani News

Couple died due to being buried in debris. Hillvani News

प्रदेश में मानसून की वर्षा चरम पर है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा का दौर जारी है। वहीं उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में भारी बारिश के चलते सुबह तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान एक घर में सो रहे दंपति की मलबे की नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई। राहत और बचाव टीम ने मलवे में दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः खबर अपडेटः केदारनाथ से लौट रहे थे यात्री, पत्थर गिरने से हुआ हादसा। 3 शव बरामद-3 अभी भी लापता..

जानकारी के मुताबिक जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में बारिश से तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त होने से नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नौ से 12 जुलाई तक मैदानी और पर्वतीय इलाकों के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी का नया मास्टर स्ट्रोक, एक और सख्‍त कानून की ओर बढ़ाए अपने कदम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X