डरा रहा कोरोना! टेस्टिंग बढ़ी तो बढ़ सकते हैं मामलें, लेकिन बिना कर्मचारियों के कैसे होगी जांच..
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 308 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 164 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1495 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 1359 सक्रिय मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 1935 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 177, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 34, पौड़ी में 12, उत्तरकाशी में 16, अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग में एक-एक, चमोली में तीन, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी में चार और ऊधमसिंह नगर में सात संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.60 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.73 प्रतिशत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग सीमान्त क्षेत्रों के विद्यालय में पढ़ रहे नौनिहालों के भविष्य के प्रति नहीं हैं सजग..
बिना कर्मचारियों की कैसे होगी कोरोना जांच
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश तो जारी कर दिए गए हैं। पर सवाल यह है कि बिना कर्मचारियों यह काम होगा कैसे। स्वास्थ्य विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा है। कोरोना संक्रमण के मामले देश और प्रदेश में भी बढ़ रहे हैं। इससे संक्रमण को लेकर सरकार की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है। जिसके मद्देनजर 25 जुलाई को शासन और जिलाधिकारी की ओर से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने व मरीजों की ट्रेसिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की निगरानी करने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में ये स्थिति तब है जब टेस्टिंग बहुत कम हो रही है, ये भी माना जा रहा है कि टेस्टिंग बढ़ी तो मामले और बढ़ सकते हैं। डॉक्टरों ने भी इस बात की चिंता जताई है और सभी को एक बार फिर पहले की तरह सतर्कता बरतने को कहा है।
यह भी पढ़ेंः देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड जहां टनल पार्किंग होगी शुरू..
धीरे-धीरे बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
17 जुलाई को उत्तराखंड में 62 कोरोना के मामले आए
18 जुलाई को उत्तराखंड में 117 कोरोना के मामले आए
19 जुलाई को उत्तराखंड में 148 कोरोना के मामले आए
20 जुलाई को उत्तराखंड में 189 कोरोना के मामले आए, दो मौतें
21 जुलाई को उत्तराखंड में 183 कोरोना के मामले आए
22 जुलाई को उत्तराखंड में 201 कोरोना के मामले आए
23 जुलाई को उत्तराखंड में 260 कोरोना के मामले आए
24 जुलाई को उत्तराखंड में 142 कोरोना के मामले आए
25 जुलाई को उत्तराखंड में 182 कोरोना के मामले आए, एक मौत
26 जुलाई को उत्तराखंड में 282 कोरोना के मामले आए
27 जुलाई को उत्तराखंड में 284 कोरोना के मामले आए
28 जुलाई को उत्तराखंड में 334 कोरोना के मामले आए, दो मौत
यह भी पढ़ेंः दुखःदः मासूम आर्यन को मां के सामने उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला आधा खाया शव..
कैसे करें कोरोना से बचाव, डॉक्टरों की सलाह
1- पहले जैसा सतर्क होने की जरूरत
2- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर जाएं
3- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
4- हाथों को सैनिटाइज करते रहें
5- वैक्सीन की बूस्टर डोज लगा लें
यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द पूरा करेंगे अपना एक और वादा..