उत्तराखंडः धीरे धीरे पांव फैलाता कोरोना, आज संक्रमित मरीज की संख्या 200 पार। जानें जिलों का हाल..
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले एक बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। राज्य पर एक बार फिर covid-19 वायरस का संकट मंडरा रहा है। उत्तराखंड में आज इस साल के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज शुक्रवार को प्रदेश के 11 जिलों में इस वर्ष की सर्वाधिक 10.78 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 201 मामले आए हैं। वहीं प्रदेश में 103 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। फिर भी सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 894 हो गई है। राज्य में इस साल अब तक कुल 95548 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 90972 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3396 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 286 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95.21 प्रतिशत है। आज 2310 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश के आसार..
राज्य के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में अकेले देहरादून जिले में 100 से अधिक 117 मामले सामने आए हैं वहीं नैनीताल में 40, हरिद्वार में 12, अल्मोड़ा में 04, उधमसिंह नगर में 13, पौड़ी में 02, टिहरी में 01, पिथौरागढ़ में 03 तथा चमोली में 01, उत्तरकाशी में 07, चंपावत में 04 नए मामले सामने आए हैं। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में आज कोई मामला नहीं आया है। राजधानी देहरादून में अभी सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं नैनीताल में भी संक्रमितों मरीजों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को पूर्व की भांति सावधानियां बरतनी शुरू कर देनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आफत की बारिश, 9 राज्य मार्गों सहित 161 सड़कें बंद। राहत बचाव कार्यों के लिए 103 टीमें गठित…
पढ़ें हेल्थ बुलेटिन 22 जुलाई 2022