उत्तराखंडः आज कोरोना पहुंचा 300 पार, दो मरीजों की मौत। सावधान रहें, सतर्क रहें..
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 334 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 257 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1359 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी नई एडवाइजरी के बाद लोग फिर भी कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हो रहे हैं जिसका नतीजा आया है कि अब कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है। दुखद पहलू यह है कि आज दो लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब 334 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद राज्य में इस साल संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर अब 97032 हो गया है।
यह भी पढ़ेंः पहाड़ों में बारिश का कहर! केदारघाटी में जान-जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे यात्री..
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 1940 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं आज संक्रमित मरीज 334 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। वहीं आज 257 लोग नेगेटिव पाए गए इस तरह राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1359 हो गई है। इस वर्ष मौतों के आंकड़े की बात की जाए तो 289 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। जनपद बार पॉजिटिव केसों की बात की जाए तो आज भी देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 178, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 70, अल्मोड़ा में 13, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीन-तीन, चमोली में चार, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 13, उत्तरकाशी में एक, संक्रमित मरीज मिला है। प्रदेश की रिकवरी दर 94.73 प्रतिशत और संक्रमण दर 14.69 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि आज चंपावत ऐसा जनपद है जहां आज एक भी करोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश में यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी, एक की मौत 15 लोग गंभीर घायल..
देश में कोरोना का हाल
वहीं देश की बात करें तो कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ लम्बे समय बाद सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। अब यह आंकड़ा 146,323 पर पहुंच गया है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 1,273 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 20,094 पर पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र में भी 2,138 नए मामले मिले हैं। आज यानी 28 जुलाई 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,557 नए मामले सामने आए। इससे पहले 26 जुलाई को 18,313 नए मामले सामने आए थे, जबकि 25 जुलाई को 14,830 नए मामले मिले थे, जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे, मिली मंजूरी…