कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, अग्निवीरों को देंगे गार्ड की नौकरी। वरूण गांधी का तंज तो कैलाश ने दी सफाई…

0
Controversial statement of Kailash Vijayvargiya about Agniveers. Hillvani News

Controversial statement of Kailash Vijayvargiya about Agniveers. Hillvani News

देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल जारी है। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी ऑफिस में हमें सिक्योरिटी गार्ड रखना होगा तो उसमें भी हम अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे। आज अग्निपथ योजना का तमाम राजनैतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं? इससे जुड़े कई सवालों के जवाब कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी दफ्तर में प्रेस वार्ता के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश की चिंता नहीं है, उन्हें कुर्सी की चिंता है इसलिए वो विरोध कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीर को नौकरी पूरी होने के बाद गार्ड कि नौकरी देने कि बात कही है।

यह भी पढ़ेंः बच्चों का नहीं बना है आधार कार्ड तो रहें बेफिक्र, डाकिया घर घर आकर बनाएंगे आधार कार्ड..

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “अगर मुझे किसी भी बीजेपी के ऑफिस में गार्ड रखना है तो मैं अग्निवीर को प्रथमिकता दूंगा।” कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं और खुद बीजेपी के नेता ने भी इस बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा- “जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक. भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।”

यह भी पढ़ेंः सेना का कड़ा संदेश.. अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, तीनों सेनाओं ने की साझा PC। भर्ती प्रक्रिया की तारीखों का भी ऐलान.. जानें PC की खास बातें…

विवादित बयान देकर घिरे विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान देते हुए कहा कि अग्निवीर की नौकरी पूरी होने बाद बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के लिए उन्हें प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि अगर वो 21 साल कि उम्र में भी भर्ती होते हैं और 4 साल की सेवा देते हैं तो उस वक्त उनकी उम्र 25 साल होगी। उसके बाद उनके हाथ में 11 लाख रुपये होंगे और छाती पर अग्निवीर का तमगा लगाकर घूमेगा। बीजेपी ऑफिस में मुझे गार्ड रखना है तो मैं अग्निवीर को प्रथमिकता दूंगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: सुरीले स्वर प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले, जानें कौन बना विजेता..

लोग बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं- कैलाश विजयवर्गीय
उधर इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीर निश्चित तौर पर प्रशिक्षित एवं कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होंगे, सेना में सेवाकाल पूर्ण करने के बाद वह जिस भी क्षेत्र में जाएंगे वहां उनकी उत्कृष्टता का उपयोग होगा। मेरा आशय स्पष्ट रूप से यही था। टूलकिट से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करके कर्मवीरों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह देश के कर्मवीरों का अपमान होगा। राष्ट्रवीरो-धर्मवीरों के ख़िलाफ़ इस टूलकिट गैंग के षड्यंत्रों को देश भली भांति जानता है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X