फुल टाइम नौकरियों के बराबर देश की जीडीपी में यूट्यूबर्स का बड़ा योगदान..
भारतीय अर्थव्यवस्था में यूट्यूबर्स भी अब अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब क्रिएटर्स ने 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के यूट्यूबर्स ने 6,83,900 फुल टाइम नौकरियों के बराबर जीडीपी को मजबूत किया है।
यह भी पढ़ें: यूक्रेन से वतन लौटे मेडिकल छात्र को सरकार ने दी बड़ी राहत
रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1 लाख सब्सक्राइबर्स वाले YouTube चैनल्स 40,000 हो गए हैं। इनकी संख्या में हर साल 45 परसेंट का ग्रोथ है। देश में यूट्यूब यूजर्स की संख्या करीब 44.8 करोड़ है। ऐसे में यूजर्स के मामले में यूट्यूब दूसरे नंबर पर है। जबकि 53 करोड़ यूजर्स के साथ व्हाट्सएप पहले नंबर पर और 41 करोड़ यूजर्स के साथ फेसबुक तीसरे नंबर पर है। ज्यादा भारतीय YouTube क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म के जरिए अवसर और ऑडियंस तक पहुंच पा रहे हैं। 92 फीसदी छोटे एवं मध्यम उद्यमियों ने माना है कि यूट्यूब की मदद से उन्हें दुनियाभर में नए लोगों तक पहुंचने में मदद मिली है। यही वजह है कि लाखों में कमाई करने वाले यूट्यूब चैनलों की संख्या में सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़ रही है।