“नो रैंक, नो पेंशन” वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह..

0
Congress Satyagraha against Agneepath scheme with No Rank No Pension. Hillvani news

Congress Satyagraha against Agneepath scheme with No Rank No Pension. Hillvani news

केंद्र की “अग्निपथ योजना” के विरोध मे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जहां देशभर मे विरोध प्रदर्शन एवं सत्याग्रह किया गया, वहीं जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय मे भी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में हनुमान चौक मे केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अग्निपथ योजना को तत्काल स्थगित कर रेगुलर भर्ती खोले जाने का ज्ञापन प्रेषित किया।

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना को लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़- मनोज रावत

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा गौरव हैं। देशप्रेम व बलिदान का जज्बा दिल में लिए, रोज सुबह सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा हमारे लिए अमूल्य हैं। इन युवाओं के बलिदानी जज्बे का सम्मान करना व उनकी आवाज को बुलंद करना हर देशभक्त का कर्तव्य है। हम “नो रैंक, नो पेंशन” वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ पुरजोर तरीके से युवाओं का समर्थन करते है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट मंत्रियों को दिए ये बड़े निर्देश..

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, अनु.जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मिनान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह राणा, एडवोकेट मोहन लाल शाह, पूर्व प्रमुख धर्म सिंह नेगी, उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, जीत सिंह गुसाईं, सेवादल के महाजन चौहान, NSUI के सुधीश पंवार, दीपक पंवार, राजन राणा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः शर्मनाक: मासूम की हत्या का खुलासा। शिक्षक ने किया था बच्ची से दुष्कर्म, फिर हत्या कर शव नाले में फेंका..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X