UKPSC: डॉ. जेएमएस राणा को लोक सेवा आयोग की कमान, अधिसूचना जारी..

Public Service Commission. Hillvani News
सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आयोग के सदस्य डॉ. जेएमएस राणा को सौंपी है। सोमवार को कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। दरअसल, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद भर्तियों का विशेष अभियान चला रहे आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी थी। सोमवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने आयोग के ही सदस्य डॉ. जेएमएस राणा को अपने पदीय दायित्वों के साथ ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने का आदेश जारी कर दिया।
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश बस अड्डे में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी… देखें वीडियो…
सेवानिवृत्त आइएएस डॉ. राकेश कुमार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीती पांच जून को मुख्य सचिव को अपना त्यागपत्र भेजा था। राज्यपाल ने बीती सात जून अपराह्न को उनका त्यागपत्र स्वीकार किया था। इसके बाद से यह पद रिक्त था। नए अध्यक्ष की नियुक्ति में समय लगना तय है। आयोग को वर्तमान वार्षिक कैलेंडर के अनुसार कई भर्ती परीक्षाओं को कराना है। अध्यक्ष नहीं होने से इस कार्य में व्यवधान का अंदेशा है। साथ में सरकार नई भर्तियां करने की तैयारी में जुटी है। इन चुनौतियों को देखते हुए आयोग के सदस्य डॉ जेएमएस राणा की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को राज्यपाल ने स्वीकृति दी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला.. बरातियों से भरी बस पैरापिट तोड़कर हवा में झूली, मची चीख पुकार..