उत्तराखंडः कॉलेजों में अब होंगे ऑफलाइन दाखिले, आदेश जारी। जानें कब तक ले सकते हैं दाखिला..

0
Colleges will now have offline admissions. Hillvani News

Colleges will now have offline admissions. Hillvani News

प्रदेश में समर्थ पोर्टल या सीयूईटी की वजह से दाखिला न ले पाने वाले छात्रों को सरकार ने राहत दी है। आपदा की वजह से उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य विश्वविद्यालयों व उनके संबद्ध कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक बढ़ा दी है। निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. सीडी सूंठा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिला न ले पाने वाले छात्र अब अपने पसंदीदा कॉलेज में ऑफलाइन दाखिला ले सकते हैं। इनकी पूरी दाखिला प्रक्रिया कॉलेज के स्तर से मेरिट आदि के माध्यम से होगी। कॉलेज में ही पंजीकरण होगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अगले माह हो सकता है विधानसभा सत्र, कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में होगा निर्णय..

प्रो. सूंठा के आदेश के मुताबिक, जो छात्र आपदा या अन्य वजह से दाखिलों से वंचित रह गए हैं, वे 26 अगस्त तक छात्र दाखिला ले सकते हैं। राज्य सरकार ने इस साल अल्मोड़ा विवि, कुमाऊं विवि व श्रीदेव सुमन विवि और इनके संबद्ध कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिले किए। इसके तहत करीब 90 हजार छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराएं। इसके बाद कई बार समर्थ पोर्टल से पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई थी। अब सरकार पीजी के दाखिले भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से शुरू करने जा रही है। इसके लिए राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।

यह भी पढ़ेंः HPCL में मैकेनिकल इंजीनियर सहित अन्य के 276 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X