बड़ी खबरः मुख्यमंत्री धामी ने दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, सीएम ने बोले..

Chief Minister Dhami. Hillvani News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तराखण्ड लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक रोहित मीणा द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर और उद्यमियों से असहयोगात्मक रुख़ के कारण सिडकुल के दो अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः त्यौहारों से पहले मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू होगा विशेष अभियान..
जिनमें परविन्दर सिंह, लेखाकार सिडकुल और कमल किशोर कफल्टिया, जन सम्पर्क अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल काशीपुर हैं। इसके साथ ही सिडकुल के वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती को भी तत्काल प्रभाव से वित्त नियंत्रक सिडकुल के पद से हटा दिया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जहां राज्य सरकार निवेश सम्मेलन की तैयारी कर रही हैं वहाँ इस तरह की कार्यप्रणाली को क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार। ड्राइवर की सूझबूझ से बची कईयों की जान..