मुख्यमंत्री धामी ऋषिकेश मारपीट घटना पर गंभीर, कैबिनेट मंत्री को किया तलब..

0
CM Dhami serious on Rishikesh assault incident. Hillvani News

CM Dhami serious on Rishikesh assault incident. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश की घटना का संज्ञान लेते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को आज बुधवार को तलब कर लिया है। मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में थे। मंगलवार दोपहर बाद उन्हें ऋषिकेश में हुई घटना की जानकारी मिली। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है। इस बीच, मुख्यमंत्री के पास स्थानीय युवक के साथ कैबिनेट मंत्री अग्रवाल और उनके गनर के मारपीट का वीडियो भी पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम वीडियो को देख अचरज में पड़ गए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भेदभाव और पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अधूरा है। हालांकि जिस तरह विवाद ने तूल पकड़ा व नौबत हाथापाई तक पहुंची, वह दुखद है। ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर सभी से संयमित व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।

यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट महत्वपूर्ण बैठक आज, लैंड जिहाद सहित कैबिनेट में आ सकते हैं यह प्रस्ताव..

आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर ऋषिकेश कोयलघाटी के पास जाम में फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बाइक सवार युवकों के साथ विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान दोनों युवकों की पिटाई कर दी गई। झगड़े में मंत्री का कुर्ता भी फट गया। सुरक्षाकर्मियों ने भी युवक और उसके साथी को जमकर पीटा। इसी बीच, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार सुबह श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। दोपहर को कार्यक्रम से लौटते हुए उनका काफिल कोयलघाटी के पास जाम में फंस गया। पास में ही बाइक सवार सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर, ऋषिकेश ने जाम को लेकर मंत्री से सवाल किया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बैंककर्मी ने उड़ाई कस्टमर की 40 लाख की रकम, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X