Uttarakhand-CM-Dhami-PM-Modi-Hillvani-News

Uttarakhand-CM-Dhami-PM-Modi-Hillvani-News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अचानक मुख्यमंत्री धामी को फोन किया और उनसे बात की। प्रधानमंत्री ने ये फोन प्रदेश में हो रही भारी बारिश के हालात को लेकर किया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी से प्रदेश में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने जान-माल की क्षति,सड़कों की स्थिति सहित चार धाम यात्रा, कृषि, किसान और फसलों की स्थिति तथा कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से पूछा कि बारिश की वजह से कितनी चुनौतियां‌ बढ़ी हैं। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा भी प्रधानमंत्री ने दिया। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि किसी भी परेशानी से निपटने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह उत्तराखंड के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री ने केंद्र से पूरे सहयोग के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आय से अधिक संपत्ति मामले में PCS अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, CM धामी ने दी विजिलेंस जांच की अनुमति..

प्रधानमंत्री मोदी से हुई बातचीत को लेकर सीएम धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने फोन के माध्यम से उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री जी को प्रदेश में जान-माल व फसलों की क्षति, सड़कों की स्थिति, चार धाम यात्रा तथा कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि शासन, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रहे है। जगह जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई है ताकि बाधित सड़कों को तुरंत खोला जा सके। उच्च स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री जी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस जिले में 11 और 12 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X