नंदा गौरा महोत्सव में प्रतिभाग करने गौचर पहुंचे सीएम धामी, विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण..
CM Dhami reached Gauchar to participate in Nanda Gaura Mahotsav : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नंदा गौरा महोत्सव में प्रतिभाग करने गौचर पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने रोड शो किया। इसके साथ ही सीएम यहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को दोपहर हेलिकॉप्टर से गौचर पहुंचे। इसके बाद कार से बीआरओ गेस्ट हाउस में पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। सीएम धामी नंदा-गौरा महोत्सव, बेटी ब्वारी आवा उत्तराखंड तैं अगनि बढ़ावा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं। अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढिए : परिवहन विभाग और निगम के 122 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र..
हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया रोड शो, कार्यकर्ता हुए शामिल | CM Dhami reached Gauchar to participate in Nanda Gaura Mahotsav
बता दें, बृहस्पतिवार यानी आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में भी मातृशक्ति महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले शहर में रोड शो निकाला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं के अलावा महिलाओं ने सीएम धामी का स्वागत किया।
विभिन्न तरह के ढोल-नगाड़ों की टीमों ने रोड शो के दौरान धूम मचा दी। वहीं, जनसभा में भी इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। मुख्यमंत्री के रोड शो में आगे-आगे ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता झूमते हुए चले। दोनों तरफ मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं और बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएम धामी का अभिनंदन किया। देवपुरा से लेकर ऋषिकुल मैदान तक हुए रोड शो में शामिल सीएम सहित सभी कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की गई।
ये भी पढिए : Shailesh Matiyani State Educational Award : शिक्षकों को किया जाएगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित..