केदारनाथ अपडेट! CM धामी ने दिए जांच के आदेश। पायलट समेत 7 की मौत, मृतकों की हुई पुष्टि..
केदारनाथ से पहले गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में 7 की मौत हो गई। जिनमें 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल थे। मौसम खराब हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह बताया जा रहा है। यह हादसा केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है दुर्गम क्षेत्र होने के बाबजूद भी प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गया था। हेलीकॉप्टर करीब दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी रविशंकर ने हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश अपडेट! खराब मौसम बताया जा रही वजह, 7 लोगों की मौत। 3 महिलाएं और 4 पुरुष थे सवार..
मृतकों की सूची
1- अनिल सिंह – पायलट, (उम्र 57 वर्ष) निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र
2- उर्वी बराड (25 वर्ष) भावनगर, गुजरात
3- कृति बराड (30 वर्ष) भावनगर, गुजरात
4- पूर्वा रामानुज (26 वर्ष) भावनगर, गुजरात
5- सुजाता (56 वर्ष) अन्ना नगर, चेन्नई
6- कला (50 वर्ष) अन्ना नगर, चेन्नई
7- प्रेम कुमार (63 वर्ष) अन्ना नगर, चेन्नई
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर, पायलट समेत 6 लोगों की मौत की सूचना..
मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए।’
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ये कैसे लागू हुई नई शिक्षा नीति? विषय हैं न शिक्षक, कॉलेजों के लिए सिरदर्द बनी नई नीति..