दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वेब सीरीज काफल के मुहूर्त शॉट का किया शुभारंभ..

0
CM Dhami inaugurated the Muhurta shot of the web series Kafal.HILLVANI.COM

CM Dhami inaugurated the Muhurta shot of the web series Kafal : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने बलरामपुर होटल में चल रही वेब सीरीज काफल के मुहूर्त शॉट शुभारंभ किया. हालांकि वेब सीरीज की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा सरकार उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर काम कर रही है उत्तराखंड को फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल आदि के निर्माण के लिए देश में हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी ने मंदिर के सौंदर्यीकरण तथा नानकमत्ता क्षेत्र के विकास हेतु मिनी मास्टर प्लान बनाने की घोषणा..

फिल्मों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 50% सब्सिडी दे रही सरकार उत्तराखंड | CM Dhami inaugurated the Muhurta shot of the web series Kafal

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में फिल्मों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है. सरकार ने कुमाऊनी गढ़वाली और जौनसारी फिल्मों और वेब सीरीज आदि के लिए सब्सिडी स्वीकृत कर दी है. इससे स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा साथी अनेक क्षेत्र में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
बता दे कि इन दिनों उत्तराखंड के नैनीताल की खूबसूरत वादियों में वेब सीरीज काफी की शूटिंग चल रही है. ये वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार के बैनर तले बन रही है जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति, रहन-सहन के साथ ही पहाड़ों के जीवन शैली की झलक देखने को मिलेगी.

सरकार को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेटस स्टेट का मिला अवार्ड | CM Dhami inaugurated the Muhurta shot of the web series Kafal

हिमश्री प्रोडक्शन और डिजनी हॉटस्टार के तत्वाधान में बन रही इस वेब सीरीज काफल की टीम को सीएम धामी ने शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि काफल के पौष्टिक गुना को समझते हुए वास्तविकता को वेब सीरीज में दर्शाया जा रहा है.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है जो उस क्षेत्र विशेष की समस्त गतिविधियों को फिल्म के जरिए आमजन के सामने रखता है. उत्तराखंड अपनी नासर्गिक सुंदरता, हिमालय पर्वत और नदियों से अच्छादित है, इस तरह यह वेब सीरीज अपने नाम के समान पहाड़ की भौगोलिक सामाजिक आधुनिक और सांस्कृतिक समरसत्ता को समेटे हुए हैं.
वहीं से सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में सरकार को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेटस स्टेट का अवार्ड मिला है. सरकार की ओर से ऑनलाइन अनुमति की व्यवस्था की गई है. उत्तराखंड शूटिंग के लिए एक प्रमुख स्थान बन चुका है आने वाले सालों में और ज्यादा फिल्मों का निर्माण उत्तराखंड में होगा जिस होटल भी व्यवसाय, टैक्सी कारोबार और गाइड को फायदा होगा साथी उत्तराखंड के आर्थिक स्तिथि भी मजबूत होगी.

ये भी पढिए : Investor Summit: धामी सरकार के मंत्री भी मैदान में उतरेंगे, इन राज्यों में करेंगे रोड शो..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X