मुख्यमंत्री धामी ने पक्ष-विपक्ष के विधायकों से मांगे 10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव..

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में दस अहम विकास परियोजनाओं को चिह्नित करते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा है। इन परियोजनाओं को सरकार धरातल पर उतारेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए राजनैतिक पहल करते हुए, सभी विधायकों को अनुरोध पत्र लिखा है। विधायकों को भेजे अनुरोध पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में प्रदेश के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड राज्य का दशक होगा। इसी क्रम में राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है।

यह भी पढ़ेंः कहानी Old Monk Rum की, जिसे प्यार से लोग कहते हैं ‘बूढ़ा साधु’, पढ़ें दुनिया क्यों है इसकी दीवानी..

सभी विधायकों का साथ चाहिए साथ
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए प्रधानमंत्री के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ पर चलते हुए वो पार्टी की सीमा से ऊपर उठकर राज्य के सभी विधायकगणों से सहयोग चाहते हैं। इस क्रम में हर विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की व्यापक जनहित से जुड़ी 10 औचित्यपूर्ण विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर सरकार को उपलब्ध करा सकता है। प्रस्ताव के क्रम में शासन स्तर पर राज्य के आर्थिक संसाधनों को देखते हुए, विधायकों के साथ विचार विमर्श के बाद परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से मूर्त रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: नई भर्तियों का विज्ञापन कल होगा जारी, लेकिन महिला आरक्षण पर असमंजस..

विधायक निधि से अलग होंगे यह कार्य
उत्तराखंड में हर विधायक को सालाना 3.75 करोड़ रुपये विधायक निधि मिलती है। ग्राम्य विकास विभाग इस वित्तीय वर्ष की पूरी विधायक निधि जारी कर चुका है। इस निधि के जरिए विधायक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। इसके तहत निधि से अधिकतर सड़क, खडंजा, नाली और चहारदीवारी जैसे छोटे-मोटे काम ही हो पाते हैं। इसके अलावा विधायकों (खासकर विपक्षी दल) के पास, दूसरे विकास कार्यों के लिए सियासी पैरवी के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: अब घर बनाना होगा आसान, सरकार देगी घर बनाने के लिए एक लाख तीस हजार रुपये..

यह फैसला राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा
अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद अपनी तरफ से विकास कार्यों को लेकर पहल की है। इससे प्रत्येक विधानसभा में लंबे समय से अटके बड़े विकास कार्यों को शुरू करने का रास्ता खुल सकता है। उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभाओं को मिलाकर उक्त 700 बड़ी विकास परियोजनाएं राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती हैं। भाजपा ने बताया समावेशी पहल भाजपा ने मुख्यमंत्री के पक्ष-विपक्ष के विधायकों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगने के फैसले को राज्य के विकास में मील का पत्थर बताया है।

यह भी पढ़ेंः सरकार का फैसला! लोन फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने की कवायद शुरू, अब सरकार से लेनी होगी मंजूरी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X