मुख्यमंत्री धामी 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे दिल्ली। अमित शाह से की मुलाकात, मिली यह सौगात…

0
CM Dhami arrives in Delhi on 3-day visit. Hillvani News

CM Dhami arrives in Delhi on 3-day visit. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री धामी रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। इससे पूर्व शनिवार को वह आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भाग लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु, सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम व अन्य अधिकारियों की टीम भी दिल्ली गई है। सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री उत्तराखंड राज्य की सड़क अवस्थापना, टनल एवं रोपवे परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को लेकर केंद्रीय मंत्री चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री सैद्धांतिक रूप से मंजूर हो चुके छह राष्ट्रीय राजमार्गों की अधिसूचना जारी कराने का अनुरोध भी करेंगे। लेकिन इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में नई शिक्षा नीति, कृषि एवं शहरी निकायों में किए गए सुधारों व भावी कदमों की जानकारी रखेंगे। इस दौरान वह राज्य के भावी विकास से जुड़ी योजनाओं का भी जिक्र करेंगे और हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में विकास के अलग मॉडल की वकालत भी करेंगे।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग कर रहा ब्रह्म कमल सहित बेशकीमती जडी़-बूटियों का संरक्षण..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले धामी
मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने शाह से केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही प्रति पैक्स (सहकारी समितियों) 50 हजार रुपये की धनराशि को बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 670 पैक्स के लिए 3.35 करोड़ रुपये की धनराशि आंकलित की गई है, यह प्रति पैक्स किए गए व्यय के सापेक्ष कम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पैक्स कम्यूटरीकरण में अग्रदूतों में से एक है और पर्वतीय राज्य है। पर्वतीय राज्यों को प्रदत्त की जानी वाली सहायता को 90:10 के अनुपात में मिलने से उत्तराखंड को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 670 पैक्स द्वारा कुल 18.76 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 108 से अधिक पैक्स लाइव हो चुकी हैं। जो सॉफ्टवेयर पर अपना दैनिक लेन देन कर रही है। अवशेष 502 समितियों का कार्य अगले 6 महीनों में पूर्ण किया जाना है। मुख्यमंत्री ने सभी प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत करने के निर्णय पर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से समितियों के कामकाज में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और सहकारी क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण सुधारों में से एक साबित होगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भाजयुमो नेता ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, खूब चले लाठी-डंडे और घूसे। देखें वीडियो…

टनकपुर-देहरादून जनशताब्दी की मिली सौगात
मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में केंद्रीय रेल, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनके समक्ष राज्य के कई लंबित मसले रखे। धामी ने कहा कि मौजूदा समय में कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने के लिए देहरादून-काठगोदाम के मध्य चलने वाली एक मात्र रेल सेवा है। नेपाल बोर्डर होने के कारण वहां के लिए लोगों का आवागमन टनकपुर से ही होता है। इसलिए कुमाऊं-गढवाल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए टनकपुर-देहरादून मार्ग पर एक जनशताब्दी संचालित किया जाना जनहित में जरूरी है। उन्होंने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को नेरोगेज के स्थान पर ब्रोडगेज बनाए जाने, हरिद्वार- देहरादून रेल लाइन को डबल लेन बनाने, हर्रावाला रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, ऋषिकेश -उत्तरकाशी रेल लाइन तथा किच्छा – खटीमा रेल लाइन के निर्माण का भी आग्रह किया। रेल मंत्री वैष्णव ने इस भी मुद्दों पर अपनी सहमति दी है। मुख्यमंत्री ने टनकपुर से दिल्ली के मध्य चलने वाली पूर्णागिरी जन शताब्दी की यात्रा अवधि को कम करते हुए पांच से छह घंटों में यात्रा पूर्ण कराने का भी अनुरोध किया। उन्होंने रूड़की-देवबंद रेल परियोजना के लागत का 50 प्रतिशत हिस्से 296.67 करोड़ रेलवे को भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने शेष भुगतान से राज्य को छूट दिलाने की मांग की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर उत्तराखण्ड में बीएसएनएल के 1206 मोबाइल टावर की भी स्वीकृति दें दी है।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC भर्ती घोटाला: खुल रहे कई राज! STF जिसे तलब करने की तैयारी में थी वह गया बैंकॉक…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X