नकल विरोधी कानून संबंधी अध्यादेश को सीएम धामी की मंजूरी…

Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News
उत्तराखंड में जहां एक ओर नकल माफियाओं और परिक्षाओं में धांधली को लेकर युवाओं के आक्रोश से क्षेत्र में तनाव की माहौल बना वहीं सरकार इस मामले को सुलझाने में लग गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को सरकार नहीं बक्शेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता एवं शुचिता को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा दिनांक 09 फरवरी, 2023 को उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इस अध्यादेश में दोषियों के विरूद्ध सख्त प्रावधान किए गए हैं।
बता दें कि सीएम ने ट्वीट कर कहा कि युवाओं से किए गए वादे के अनुरूप हमारी सरकार ने देश का सबसे सख्त “नकल विरोधी कानून” लाने का फैसला किया है। इस हेतु संबंधित अध्यादेश को मैंने अपनी अनुमति प्रदान कर अग्रेतर कार्यवाही के लिए भेज दिया है। हम नकल माफिया को प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही करने देंगे।