उत्तराखंडः पलभर में कई घर-होटल मलबे में दबे, मची चीख पुकार.. 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता। देखें वीडियो..

0
Cloud burst in Dharali of Uttarkashi. Hillvani

Cloud burst in Dharali of Uttarkashi. Hillvani

उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही सामने आई है। यहां धराली खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में ये नुकसान हुआ है। धराली गांव के ऊपर बादल फटने से धराली मार्केट के साथ पूरा गांव चपेट में आया है। इसमें 50 लोगों के लापता होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के धराली गांव में ये तबाही हुई है। यहां बादल फटने से अचानक नदी किनारे बड़ा सैलाब आया। इससे नदी किनारे बने मकान माचिस की तीलियों की तरह बह गए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ग्राम प्रधान को कितना मिलता है वेतन? जानिए क्या होते हैं उनके काम..

घटना आज मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है। घटना के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि पहाड़ी से बारिश का पानी और मलबा आया और चंद सेकेंड में पूरा गांव बहा ले गया। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत की खबर मिली है। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। कई लोगों के दबे होने की खबर है। धराली गांव देहरादून से 218 किमी और गंगोत्री धाम से 10 किमी दूर है। रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है। अचानक आई बाढ़ से दर्जनों होटल और होमस्टे को नुकसान पहुंचा है। इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका भी है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: जिला पंचायत आरक्षण को लेकर 42 आपत्तियां दर्ज.. समिति आज करेगी निस्तारण, कल होगा अंतिम प्रकाशन..

बादल फटना एक कुदरती प्रक्रिया है, लेकिन नदी किनारे ऐसे निर्माण तबाही को दावत देना है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ सेकेंड में कैसे दर्जनों मकान बहते चले गए। पानी आते ही वहां चीख पुकार मच गई, लेकिन लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। सैलाब के साथ बड़े बड़े पत्थर और लकड़ी के लट्ठे भी बहते हुए नीचे आए और जिनकी चपेट में आने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में जिन लोगों ने गलत तरीके से दस्तावेज प्राप्त किए हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X