उत्तराखंड को कर्ज से उबारने के लिए मुख्यमंत्री धामी का फिजूलखर्ची पर एक्शन..

0
Chief Minister Dhami's action on wasteful expenditure. Hillvani News

Chief Minister Dhami's action on wasteful expenditure. Hillvani News

उत्तराखंड को कर्ज से उभारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्शन प्लान बना है। धामी ने साफतौर से कहा कि फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने देहरादून में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन प्राइवेट होटल और निजी स्थानों पर करवाने की रोक लगा दी। सरकार के द्वारा आयोजित कोई भी कार्यक्रम अब किसी भी होटल और निजी संस्थानों नहीं होंगे। मुख्यमंत्री का मानना है कि होटलों और निजी संस्थानों में सरकारी कार्यक्रम करने से विभाग का बहुत ज्यादा खर्चा होता है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फिर सुर्खियों में आया नई विधानसभा मसला, सियासी घमासान शुरू..

यह व्यवस्था जिला स्तर पर भी होगी लागू
उत्तराखंड राज्य को फिजूलखर्ची से बचाने के लिए मुख्यमंत्री का यह एक अहम फैसला है मुख्यमंत्री का कहना है कि अब सरकारी कार्यक्रम मुख्य सेवक भवन में ही हुआ करेंगे। मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही मुख्य सचिव के द्वारा इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा। सीएम ने मुख्य सचिव एसएस संधू को निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार की व्यवस्था जिला स्तर पर भी लागू करने को कहा गया है। सीएम के इस फैसले को आर्थिक अनुशासन की ओर बढ़ते कदम की तरह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Bad Foods for Liver: लिवर को हेल्दी रखने के लिए न खाएं ये फ़ूड..

कर्ज के बोझ से निकालने की दिशा में सार्थक शुरुआत
मुख्यमंत्री धामी की यह पहल सकारात्मक संकेत देती है और अगर इसे शिद्दत से लागू कर दिया गया तो राज्य का काफी धन बचाया जा सकता है। दरअसल जिस आर्थिक अनुशासन की तरफ मुख्यमंत्री धामी ने कदम बढ़ाया है, वह कर्ज के बोझ तले दबे राज्य के लिए समय की मांग है। अगर आगे ऐसे और सख्त आर्थिक अनुशासन के कदम बढ़ाए गए तो निश्चित ही उत्तराखंड को कर्ज के बोझ से निकालने की दिशा में सार्थक शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती का शेड्यूल जारी, इन शहरों में होगी भर्ती रैली। पढ़ें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X