पीएम मोदी से सीएम धामी की आज हो सकती है मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा..
पीएम नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 01 मई यानी आज मुलाकात हो सकती है। सीएम धामी सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोट्स की बात मानें तो पीएम मोदी और सीएम धामी की आज मुलाकात हो सकती है। मुख्यमंत्री धामी को पहले रविवार शाम जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम संशोधन हो गया। देर शाम वे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उत्तराखंड में विकास से जुड़े कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की बात मानें तो पीएम मोदी को सीएम धामी मंत्रियों का फीडबैक भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह सुबह नदी में समाई कार, चालक की हादसे में दर्दनाक मौत..
वहीं उत्तराखंड सरकार के कामकाज पर भी रिपोर्ट पेश की जा सकती है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चमोली के माणा गांव में मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने देहरादून, पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जसपुर, सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा, माला राज्य लक्ष्मी शाह ने हर्षिल, तीरथ सिंह रावत ने कोटद्वार, ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल रही।