मुख्यमंत्री धामी ने लंबे इंतजार के बाद मंत्रियों को सौंपे विभाग, देखें किसको क्या मिला..
देहरादून: धामी सरकार की नई कैबिनेट में पुराने और नए चेहरों के साथ आठ मंत्री बनाए गए हैं। मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही विभागों के बंटवारे को लेकर भी कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था। सबकी नजर विभागों के बंटवारे पर लगी हुई थी जिसपर आज विराम लग गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने पास कई विभाग रखें हैं। एक नजर डालें किसको कौन कौन से विभाग मिलें….
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास 23 विभाग रहेंगे। जिनमें आबकारी, न्याय, आयुष, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन, सूचना, गृह, राजस्व, पेयजल आदि।
काबीना मन्त्री सतपाल महाराज के पास 10 विभाग रहेंगे। जिनमें लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, संस्कृति, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम, ग्रामीण निर्माण आदि।
काबीना मन्त्री प्रेमचन्द अग्रवाल के पास 6 विभाग रहेंगे। जिनमें वित्त, शहरी विकास, आवास, विधायी एवम संसदीय कार्य आदि।
काबीना मन्त्री गणेश जोशी के पास 9 विभाग रहेंगे। जिनमें कृषि, उद्यान, रेशम, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास आदि।
काबीना मन्त्री डॉ. धन सिंह रावत के पास 6 विभाग रहेंगे। जिसमें शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवम चिकित्सा शिक्षा आदि।
काबीना मन्त्री सुबोध उनियाल के पास 4 विभाग रहेंगे। जिनमें वन, भाषा, निर्वाचन, तकनीकी शिक्षा आदि।
काबीना मन्त्री रेखा आर्य के पास चार विभाग रहेंगे। जिनमें खेल, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास, खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति आदि।
काबीना मन्त्री चंदन राम दास के पास 6 विभाग रहेंगे। जिनमें समाज कल्याण, परिवहन विभाग,खादी एवम ग्राम्य उधोग, लघु, सूक्ष्म एवम मध्यम उधोग आदि।
काबीना मन्त्री सौरभ बहुगुणा के पास 6 विभाग रहेंगे। जिनमें पशु पालन, मत्स्य पालन, दुग्ध विकास, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवम सेवा योजन, गन्ना विकास एवम चीनी उधोग आदि।
देखें लिस्ट