मुख्यमंत्री धामी और हरदा पहुंचे दावे की दहलीज पर..
देहरादून: उत्तराखंड में एक ही सवाल लोगों के जेहन में दौड़ रहा है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। कोई बीजेपी तो कोई कांग्रेस की जीत की उम्मीद कर रहा है साथ ही अन्य दल भी आस लगाए बैठे हैं कि कोई तो चमत्कार हो.. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दावा किया कि “राज्य में बीजेपी की इस बार 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने विक्ट्री साइन बनाते हुए दावा किया कि राज्य में बीजेपी ही अगली सरकार बनाएगी।” उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए मतदान के एक दिन बाद धामी ने राज्य पार्टी मुख्यालय में कहा कि ‘‘आप 10 मार्च आने दीजिए। आप देखेंगे कि हम 60 का आंकड़ा पार कर लेंगे।’’ आपको बता दें किराज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस बार बीजेपी ने चुनाव में ‘अबकी बार, साठ पार’ का नारा दिया था। चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इन 30 सीटों पर फंसी सत्ता की चाबी, रौचक होगा मुकाबला..
हरदा का दावा
वहीं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि “प्रदेश से बीजेपी सरकार की विदाई हो रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से कम से कम 48 पर विजय हासिल करेगी।” हरीश रावत ने आगे कहा कि ‘‘मतदान के बाद मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। उत्तराखंड की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है। चुनावों में कुछ सामान्य संकेत होते हैं, जिनसे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस के पक्ष में लोगों ने मतदान किया है और उत्तराखंड में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘‘हमारा अपना गणित कहता है कि कांग्रेस को 48 के आसपास सीटें मिलना चहिए। पिछले पांच साल उत्तराखंड के लिए बहुत कष्ट वाले रहे हैं। लोगों के स्वाभिमान पर चोट हुई है। ऐसे में यह लगता है कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है।’’
यह भी पढ़ें: मतदान संपन्न होने के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा सवाल..