Chardham Yatra : उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब से खुलेंगे मंदिरों के कपाट

Chardham Yatra 2023. Hillvani News
उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। पर्यटन विकास परिषद ने धामों के साथ श्री हेमकुंड साहिब के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। विभाग ने पहली बार आधार प्रमाणित रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। इससे हर श्रद्धालु का पूरा ब्योरा अपडेट रहेगा।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके चलते बुधवार शाम से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए। वेबसाइट व मोबाइल ऐप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है। रजिस्ट्रेशन के बाद धामों में पहुंचने पर श्रद्धालु टोकन प्राप्त कर समयानुसार दर्शन कर सकेंगे। इससे श्रद्धालु लाइन में घंटों इंतजार करने से बच सकेंगे।
चारधाम यात्रा के लिए वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर के टिकट heliyatra. irctc.co.in से बुक करा सकेंगे। जानकारी के लिए टोलफ्री नंबर 0135-1364, 01352559898 व 01352552627 जारी किए हैं।
गंगोत्री-यमुनोत्री :- 30 अप्रैल
केदारनाथ :- 02 मई
बदरीनाथ :- 04 मई
हेमकुंड साहिब :- 25 मई