Chardham Yatra: सीएम धामी ने लिए बड़ा फैसला, चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या पर पाबंदी खत्म…

Chardham Yatra 2023. Hillvani News
Chardham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। वहीं चार धाम यात्रा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि धामों के कपाट खुलने से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत बड़ा फैसला लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों को दर्शन के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस इस फैसले से चार धाम यात्रा पर दर्शन को तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस इस फैसले से यात्री चारों धाम के दर्शन बेझिझक कर सकेंगे। सरकार के इस फैसले के बाद यूपी, दिल्ली-एनसीआर (Delhi -NCR), एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए प्रतिदिन दर्शन का कोटा खत्म कर दिया गया है। अब अब धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। हालांकि, श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पजीकरण की अनिवार्यता बनी रहेगी। सरकार के इस फैसले का व्यापारियों, होटल कारोबारियों और तीर्थ पुरोहितों ने स्वागत किया है।