उत्तराखंडः 15 जुलाई को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, 18 प्रस्तावों पर होगी चर्चा। गृह मंत्री करेंगे अध्यक्षता..

0
Uttarakhand-Amit-Shah-Hillvani-News

Uttarakhand-Amit-Shah-Hillvani-News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 15 जुलाई को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में 18 प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। इसमें उत्तराखंड जिन प्रमुख मुद्दों को उठाएगा, उनमें मोटे अनाज को दोपहर के भोजन में शामिल करने और झंगोरे का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग प्रमुखता से शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में दून वैली नोटिफिकेशन का मुद्दा गरमा सकता है। राज्य ने पिछली बैठक में भी नोटिफिकेशन के कुछ प्रावधानों को हटाने का मसला उठाया था, जो केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः यूटिलिटी पर गिरा बोल्डर, दो लोगों की मौत, चार घायल..

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित एक निजी होटल में होगी। बैठक में उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। उनके साथ दो-दो मंत्री भी बैठक में आएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व एक अन्य मंत्री बैठक में भाग लेंगे। उनके अलावा केंद्र व सभी राज्यों के मुख्य सचिव व वरिष्ठ नौकरशाह भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की पिछली बैठक भोपाल में हुई थी। इस बार यह उत्तराखंड में हो रही है। हम सभी एजेंडे बिंदुओं पर बात करेंगे। राज्य को पहले से ही केंद्र का सहयोग मिल रहा है। हमारी कोशिश होगी कि केंद्र से हमें अधिक से अधिक सहयोग मिले।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 255 नशा तस्करों की अब खैर नहीं, STF कसेगा शिकंजा। हो रही कार्रवाई की तैयारी..

ये प्रमुख मुद्दे उठा सकता है उत्तराखंड
1- दून वैली नोटिफिकेशन में नियमों में शिथिल किया जाए।
2- हर गांव में पांच किलोमीटर की दूरी पर पक्के भवन वाली बैंक शाखाएं खुलें।
3-12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन शोषण पर 60 दिन में जांच पूरी हो।
4- उत्तराखंड झंगोरे का समर्थन मूल्य तय हो
5- स्कूल ड्राप आउट बच्चों और कुपोषण का शिकार बच्चों के लिए भी नीति बने।
6- सीमांत व आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
वहीं इस बैठक में चारों राज्य अपने एक-एक बेस्ट प्रैक्ट्सि साझा करेंगे। उत्तराखंड राज्य की ओर से हल्द्वानी नगर निगम संचालित बैंणी सेना को बेस्ट प्रैक्ट्सि के तौर पर पेश किया जा सकता है। बैंणी सेना महिलाओं का समूह है, जो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन समेत अन्य कार्यों की निगरानी करता है और यूजर चार्ज वसूलता है। इससे नगर निगम हल्द्वानी की कमाई में बड़ा उछाल आया है।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः पहाड़ में पहली बार मिलेगा ESI का लाभ, यहां खुलेगी डिस्पेंसरी। मिलेगा निशुल्क इलाज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X