केंद्र स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने बीडी पांडे अस्पताल का किया निरीक्षण..

0
Central Health Secretary Sudhanshu Pant inspected BD Pandey Hospital.hillvani.com

Central Health Secretary Sudhanshu Pant inspected BD Pandey Hospital : केंद्र स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने नैनीताल में बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन जेनरेशन, प्लांट दंत विभाग, आकस्मिक, जन औषधि केंद्र, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड समेत अस्पताल के विभिन्न वार्ड में जाकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा. केंद्र स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने कोरोना कल में बीडी पांडे अस्पताल में पीएम केयर फंड से बनाए गए पांच आईसीयू बेड में से केवल तीन बेड में वेंटीलेटर होने पर नाराजगी जताई.
केंद्र स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने कहा कि बीडी पांडे अस्पताल प्रदेश के सबसे साफ अस्पतालों में से एक है. उन्हे शिशु वार्ड और आईसीयू वार्ड में गंदगी देखने को नहीं मिला है हालांकि शौचालय में गंदगी है जिसे दूर करने के लिए पीएमएस को निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल में मरीज के लिए अटैच बाथरूम नहीं है जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा वार्ड में अटैच बाथरूम बनाएं जाने की आवश्यकता है.

ये भी पढिए : राज्य में औद्यानिक उद्यम मेले का आयोजन, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक…

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे पदों को भरने का दिया आश्वासन | Central Health Secretary Sudhanshu Pant inspected BD Pandey Hospital

वहीं केंद्र स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कुमाऊं के अन्य अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे पदों की समस्या देखने को मिली है. जिन्हें भरे जाने के लिए शासन स्तर पर बातचीत करके जल्द से जल्द भरा जाएगा. साथ ही बीडी पांडे अस्पताल में चार स्पेशलिस्ट के पद समेत अन्य पद रिक्त हैं, जिनको भी भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि नैनीताल स्थित रैम जे अस्पताल सबसे पुराना अस्पताल है, जो बदहाल स्थिति में है. इसे ठीक किया जाने को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन के साथ प्रोजेक्ट बनाकर अस्पताल का मरम्मत कार्य किया जाएगा.

साथी उन्होंने बताया कि नैनीताल में केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से क्रिटिकल ब्लॉक की स्थापना होनी थी लेकिन स्थान के अभाव में अब तक ब्लॉक का काम शुरू नहीं हो पाए हैं. इसके चलते अस्पताल आने वाले गंभीर रूप से बीमारी घायल मरीजों को दूसरी जगह रेफर करना पड़ता है.

ये भी पढिए : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एक फर्जी सरकारी डॉक्टर पर केस दर्ज…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X