CBSC BOARD RESULT 2022: जल्द आएगा CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें कब…

0
CBSE Board 10th and 12th results will come soon

CBSC BOARD RESULT 2022: साल 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में लेने का फैसला लिया था। सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी, जबकि टर्म 2 परीक्षा अप्रैल से जून 2022 के बीच में हुई थी। सीबीएसई बोर्ड ने टर्म 1 रिजल्ट संबंधित स्कूलों में भेज दिया था। लेकिन सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर ही अपलोड किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 रिजल्ट के संबंध में जल्द ही कोई नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

सूत्रों और मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड इस महीने के अंत तक कक्षा 10 की टर्म 2 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर सकता है, जबकि 12 वीं का परिणाम 2022 जुलाई के दूसरे सप्ताह तक घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सूत्रों के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2022 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है वहीं परिणाम की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम एक बार जारी होने के बाद वेबसाइट cbse.gov.in, और cbresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

ऐसे में सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे दसवीं-बारहवीं के टर्म-2 की परिणाम की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबाइट पर विजिट करना होगा। आपको बता दें कि 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म-2 परीक्षा 2022 के लिए 35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। कुल 21 लाख छात्रों ने अपनी कक्षा 10 की परीक्षा दी, जबकि 14 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा 2022 में शामिल हुए. छात्रों को कक्षा 10, 12 की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X