राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एक फर्जी सरकारी डॉक्टर पर केस दर्ज…

0
Case registered against a fake government doctor.hillvani.com

Case registered against a fake government doctor : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एक फर्जी सरकारी डॉक्टर पर केस दर्ज हुआ है. बता दे कि डॉक्टर पर फर्जी तरीके से एमबीबीएस में प्रवेश लेकर पढ़ाई करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है.

ये भी पढिए : पुलिस विभाग में मृतक आश्रितों की भर्ती संबंधी अड़चनों को दूर किया जायेगा, सीएम धामी ने की 4 घोषणाएं..

फर्जी तरीके से एमबीबीएस में लिया प्रवेश | Case registered against a fake government doctor

साल 2014-15 में पासआउट आरोपी डॉक्टर वर्तमान में पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में EMO के पद पर कार्य करते हैं पुलिस के अनुसार उधम सिंह नगर के नाथ सिंह वार्ड 2, जशपुर निवासी मोहम्मद नसीम ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को पत्र भेजकर शिकायत की थी शिकायत के अनुसार डॉक्टर अमन आलम पुत्र जाहिद आलम निवासी जसपुर उधम सिंह नगर ने वर्ष 2010 में फर्जी तरीके से एमबीबीएस में प्रवेश लिया था. अमन आलम ने मेडिकल में प्रवेश पाने को उत्तराखंड प्री मेडिकल टेस्ट उतीरर्ण की. इस मामले में अगस्त में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शिकायती पत्र कोतवाली श्रीनगर भेजकर जांच का अनुरोध किया.

धोखाधड़ी और छल का मुकदमा दर्ज | Case registered against a fake government doctor

कोतवाली निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि मामले की जांच चौकी प्रभारी श्रीकोट एसआई लक्ष्मण सिंह कुमार ने की थी. पढ़ाई के बाद 2015 से आरोपी अमन आलम बतौर सरकारी डॉक्टर पिथौरागढ़ में सेवा देने लगा. जांच अधिकारी ने अमन आलम के विरोध धोखाधड़ी और छल का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में शामिल लोगों के खिलाफ भी जांच कर मुकदमा दर्ज कराया गया. पिथोरागढ़ जिला अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर जेएस नबियाल के अनुसार डॉ. अमन जिला अस्पताल में इमोओ है. और उन पर उच्च स्तर से जान चल रही है.

ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी ने उद्योगों को प्राप्त अनुदान धनराशि का किया डिजिटल स्थानान्तरण..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X