देहरादूनः कावड़ियों पर पथराव का मामला.. अज्ञात भीड़ पर मुकदमा, पुलिस आरोपियों को कर रही चिन्हित..

0
Uttarakhand-file-a-case-Hillvani-News

Uttarakhand-file-a-case-Hillvani-News

हरिद्वार से कावंड लेकर सहसपुर आ रहे कांवडियों को बीती रात पत्थर मारने के मामले को लेकर बड़ा रामपुर में हंगामा हो गया था। कांवड़ियो का आरोप है कि किसी कुछ लोगों ने उनके ऊपर पत्थर फेंके। सहसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता देख सेलाकुई व विकासनगर से भी पुलिस को बुला लिया गया था। अब थाना सहसपुर अंतर्गत रामपुर में कावड़ियों पर पथराव करने के मामले में अज्ञात भीड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के जरिए पथराव करने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है। थाना क्षेत्र में कई जगह पुलिस बल तैनात होने के कारण शांति व्यवस्था कायम है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ बीएल शाह सहसपुर थाने में थाना प्रभारी से आवश्यक जानकारी ले रहे हैं। कई थानों की पुलिस व पीएसी अभी भी सहसपुर थाने में है।

यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्राः डाक कांवड़ की भागमभाग में पांच कांवड़ियों की मौत, 50 से अधिक घायल..

जानकारी के मुताबिक कांवड़िए हरिद्वार हरकी पौड़ी से जल भरकर कांवड़ यात्रा लेकर सहसपुर की ओर आ रहे थे। कांवड़िए बीते शुक्रवार रात में करीब दस बजे रामपुर पहुंचे। कांवड़ यात्रा में उस समय 25 कांवड़िए चल रहे थे। जब कांवड़ यात्रा रामपुर मदरसे के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां पर पहले से बहुत सारी भीड़ खड़ी थी। समुदाय विशेष की भीड़ में कुछ लोग टिप्पणी कर रहे थे। जिसको सुनकर कांवड़िए तेजी से वहां से जाने लगे, तभी अचानक पीछे से एक कांवड़िए को पत्थर लगा। घायल कांवड़िए ने कहा कि यहां से तेजी से चलो। उसके बाद एक साथ बहुत सारे पत्थर आने लगे। कई पत्थर डाक कांवड़ में शामिल भगवान भोलेनाथ की मूर्ति पर भी लगे। जिससे मूर्ति को भी नुकसान हुआ। पथराव से कई कांवड़ियों को चोटें आयी।

यह भी पढ़ेंः वायुसेना में अग्निवीर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

वहीं कांवड़ियों का कहना है कि कांवड़ियों पर पथराव जान से मारने की नीयत से किया गया, अगर कांवड़िए सतर्कता न बरतते तो कई कांवड़ियों की जान जा सकती थी। उधर, सहसपुर थाने के एसएसआई प्रमोद कुमार के अनुसार शुक्रवार की रात में लगभग 10:30 बजे बड़े रामपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा राह चलते कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने के कारण विवाद होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस बल रामपुर के धर्मकांटा पर पहुंच कर विवाद सुलझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी रामपुर से समुदाय विशेष के उपद्रवियों द्वारा राह चलते कांवड़ियों पर पत्थर आदि से हमला कर धार्मिक उन्माद फैलाया गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कार में मिली कारोबारी की लाश, मचा हड़कंप। पुलिस जांच में जुटी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X