उत्तराखंड: सुबह सुबह अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 3 लड़के और 3 लडकियां थी सवार..
उत्तराखंड में गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया। मसूरी-देहरादून रोड भट्टा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार तीन लड़के और तीन लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और खाई में गिरे छह लोगों को रेस्क्यू करके खाई से बाहर निकाला गया। देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: संभलकर रहें… तीन दिन भारी वर्षा का अलर्ट..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरदून से सुबह करीब 5:30 बजे के समय कार संख्या UK07FJ6751 से तीन लड़के और तीन लड़कियां मसूरी की ओर आ रही थीं। भट्टा गांव के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार भवानी सिंह निवासी नरेंद्र नगर उत्तराखंड, दिलीप सिंह, गिरीश सिंह, मोना, सपना, मीना निवासी नेपाल हैं, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रेस्क्यू करके दून अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः मॉनसून के दृष्टिगत डेंगू, मलेरिया रोकथाम हेतु एनएचएम मिशन निदेशक ने दिए दिशा-निर्देश..