दर्दनाक हादसाः गहरी खाई में समाई कार, महिला कॉन्स्टेबल सहित 3 की मौत। देर रात्रि हुए हादसे की सुबह लगी जानकारी…
चमोली जनपद से भी एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 3 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि देर रात बद्रीनाथ धाम से करीब चार किमी पहले एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ दर्शन से वापस लौट रहा तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त। एक की मौत, 3 अन्य गंभीर घायल..
मीडिया के मुताबिक देर रात लगभग 12 बजे के समय महिला कांस्टेबल प्रेमलता एक अन्य महिला व एक पुरुष के साथ बद्रीनाथ से निकले, लेकिन बद्रीनाथ से मात्र चार किमी की दूरी पर ही उनका वाहन अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। देर रात हादसा होने की वजह से घटना की जानकारी सुबह मिल पाई। कार के खाई में गिरने की सूचना सुबह मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची बताया जा रहा है कि अभी तक दो शव निकाले जा चुके है।
यह भी पढ़ेंः आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान। जानें किसे होगा लाभ, किसे रहना होगा सावधान..
थाना बद्रीनाथ के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र रावत के अनुसार रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि खाई गहरी होने व चट्टान तथा बारिश व कोहरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मृतक महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता के साथ वाहन में दो अन्य सवार कौन थे उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः राजकीय कार्मिकों के अवकाश को लेकर आदेश जारी, मानसून सीजन में नहीं मिलेगी छुट्टी। जानें क्यो?