News Update: कौडियाला कार हादसा। केदारनाथ से लौट रहे थे 4 श्रद्धालु, खोजबीन जारी…

0
Car accident on Rishikesh-Badrinath highway. Hillvani News

Car accident on Rishikesh-Badrinath highway. Hillvani News

ऋषिकेश में बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह सुबह एक कार नदी में गिरने और कार सवार 4 लोगों के लापता होने की खबर आई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा आज बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास कौडियाला के पास हुआ। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम घटनास्थल राहत बचाव कार्य में लगी है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के मुताबिक घटनास्थल पर बैग व कुछ सामान मिला है। गाड़ी का नंबर UP 15 AD 2158 है। मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ टीम, जल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल के समीप स्थित एक दुकानदार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ेंः निजी विश्वविद्यालयों में भी लागू होगी नई शिक्षा नीति। सरकारी शिक्षकों को भी बड़ी राहत..

नदी के किनारे मोबाइल, वाहन की नंबर प्लेट मिली
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक गंगा में पानी बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। जिस कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है। नदी के किनारे दो मोबाइल और वाहन की नंबर प्लेट मिली है। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की गई तो वाहन पंकज शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ का निकला। उन्‍होंने बताया गया कि उक्त गाड़ी को उनके चाचा निखिल पुत्र दिनेश कुमार निवासी शास्त्री नगर मेरठ लेकर गए थे।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 13 July: इन्हें आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, ये लोग बरतें विशेष सावधानी। जानें..

परिजनों से संपर्क कर जानकारी हुई प्राप्त
पंकज शर्मा के परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि 10 जुलाई को पंकज शर्मा (52 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ, गुलवीर जैन (40 वर्ष) पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ, नितिन (25 वर्ष) पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ व हर्ष गुर्जर (19 वर्ष) पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उक्त आल्‍‍टो कार से केदारनाथ के लिए गए थे। यह सभी लोग बुधवार की सुबह वापस आ रहे थे। सभी के स्वजन को सूचना दे दी गई है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश के मुताबिक आरटीओ कार्यालय मेरठ में उक्त वाहन स्वामी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी के 219 शास्त्री नगर, मेरठ उत्तर प्रदेश के नाम से रजिस्टर्ड है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, फिल्म प्रशिक्षण केन्द्र भी खुलेगा।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X