कोटद्वार: लैंसडाउन मार्ग पर डेरियाखाल के पास 800 मीटर खाई में गिरी कार, हादसे में कार चालक की मौत..
Car accident in Lansdowne route : कोटद्वार लैंसडाउन मार्ग पर डेरियाखाल के पास एक कार करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा कोतवाली लैंसडाउन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल को रवाना हुई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने चालक को खाई से रेस्क्यू कर 108 की मदद से कोटद्वार बेस चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढिए : Almora : काकड़ी घाट क्षेत्र में युवक को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीण ने परिजनों को मुआवजा देने की उठाई मांग..
कार से सवारी छोड़ने हरिद्वार गया था युवक | Car accident in Lansdowne route
ग्राम प्रधान जलेथा जितेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि जयवीर पूर्व सैनिक है, वह कार से सवारी छोड़ने हरिद्वार गया था। घर वापसी के समय कार डेरियाखाल के निकट रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं घटना से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि कार चालक सवारियों को छोड़ने गया था और घर लौट रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
वहीं लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी रघुवीर सिंह चौधरी ने बताया कि वाहन चालक की पहचान जयवीर सिंह उम्र 47 साल पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम जलेथा तहसील लैंसडाउन के रूप में हुई है, जो पूर्व सैनिक था।
ये भी पढिए : डिप्टी एसपी के बेटे ने की अपनी ही माँ की हत्या, वजह जान हर कोई हैरान..