CAG में 1773 पदों पर निकली भर्ती, 17 सितंबर तक करें आवेदन। पढ़ें पूरी जानकारी..
CAG Recruitment 2023: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने प्रशासनिक सहायक के 1700 से अधिक रिक्त पदों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी किया है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर, 2023 है। जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक सहायक के पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 1773 है। ऐसे में अगर आप भी इच्छुक और योग्य हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर होगी 105 पद सीधी भर्ती तो 211 पद पदोन्नति से भरे जाएं
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आय 18 वर्ष और अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी का एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः नैनीताल बैंक में क्लर्क-मैनेजमेंट ट्रेनी के 110 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें वेतनमान सहित पूरी जानकारी..
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के ट्रिपलसी (CCC) का सर्टिफिकेशन भी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में पढ़ा जा सकता है।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पद पर वेतन लेवल 4पे मैट्रिक्स के अनुसार होगा। वेतन स्तर 4 के लिए वेतनमान 25,500 रुपये से शुरू होती है और 81,100 रुपये पर समाप्त होती है। फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और पात्रता मानदंड के अनुसार उपयुक्त समझे जाने पर कोई भी व्यक्ति आवेदन प्रक्रिया भर सकता है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, उच्च शिक्षा विभाग में निकली भर्ती। पढ़ें पूरी डिटेल..
कैग भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- इसके बाद कैग भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
5- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ेंः आर्मी स्कूल में TGT PGT PRT टीचर की बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता..