कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने श्रीनगर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की..
Cabinet Minister Dr. Dhan Singh Rawat held meeting : कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बुधवार को नगर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों से श्रीनगर में बन रहे पुलिस आवासीय भवनो के कार्यों की जानकारी ली साथ ही अधिकारियों को श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के सुरक्षा के दृष्टिकोण से और सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाने हेतु स्थान चयन कर के सी. सी. टी कैमरों की।संख्या बताने को।
ये भी पढिए : चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सीएम धामी ने जाना टनल में फंसे श्रमिकों का हाल..
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पांच चौक बनाये जाने की प्रक्रिया के भी निर्देश दिए | Cabinet Minister Dr. Dhan Singh Rawat held meeting
साथ ही उन्होंने गोला बाजार का स्वरूप बदलने की बात कही।और उपजिलाधिकारी को गंगा म्यूजियम बनाने एवं पत्रकार भवन बनाने हेतु जमीन तलाशने के लिए भी निर्देश दिये उन्होंने उपजिला संयुक्त चिकित्सालय के बनने जा रहे डॉ. आवास वाली भूमि पर पार्किंग बनाने की बात भी कही ,डा. रावत ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर एवं नगर आयुक्त से नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत बनाये जाने वाले द्वार , जिम , बारातघर एवं नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पांच चौक बनाये जाने की प्रक्रिया को भी प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में धिरवांण ,उपजिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त नुपुर वर्मा, पुलिस सी. ओ. आर के चमोली , कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसांई , मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सी. एम. रावत , सी. पी. डब्ल्यू डी के अधिकारी, तहसीलदार आदि लोग मौजूद रहे।