बड़ी खबर: आज होगी धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर फैसले की उम्मीद..

0

देहरादून: आज उत्तराखंड सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम 7 बजे धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज की इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं। इस कैबिनेट बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं का प्रतिबिंब देखने को मिल सकता है। लिहाजा कैबिनेट बैठक में होने वाली फैसले मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

वहीं उत्तराखंड कैबिनेट की इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड और भू कानून जैसे ज्वलंत विषय मुद्दे भी चर्चा में आ सकते हैं। हालांकि इस देवस्थानम बोर्ड पर सरकार पहले ही कमेटी गठित कर चुकी है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं मिली है। वहीं देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, वह अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है और अब इस पर सरकार को आगे की कार्रवाई करनी है। हालांकि अभी भी दूसरी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है।

यह भी पढ़ें: Health Tips: इस विटामिन की कमी से होती है अंधेपन और एनीमिया की समस्या, न करें नजरअंदाज..

साथ ही इस कैबिनेट बैठक में 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जिसमें की शीतकालीन सत्र के दौरान आने वाले अध्यादेश और विधेयकों को भी मंजूरी मिल सकती है। साथ ही अनुपूरक बजट का मसौदा भी पेश किया जा सकता है ।

यह भी पढ़ें: सावधान: प्रदूषण और ठंड से कोरोना का खतरा, एम्स ऋषिकेश ने दी चेतावनी। आज मिले इतने संक्रमित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X