Sarkari Naukri: इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन। पढें डिटेल्स…

Bumper recruitment on these posts. Hillvani News
Sarkari Naukri: युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गृह मंत्रालय द्वारा कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के पदों पर बंपर भर्ती निकली गई है। बताया जा रहा है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 21 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस ने जिला और महानगर अध्यक्षों के नाम किए घोषित, यहां देखें सूची..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस भर्ती के जरिए कुल 787 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए फिजिकल टेस्ट यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। वहीं अलग अलग पदों पर अलग अलग योग्यता मांगी गई हैं।
यह भी पढ़ेंः जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में हुई महापंचायत, लोगों ने दिखाई एकजुटता की ताकत..
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए। वहीं यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को किसी प्रकार का एप्लीकेशन फीस देने की आवश्यकता नहीं होगी। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक https://www.cisf.gov.in/cisfeng/ के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः बड़ा अपडेटः विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष सख्त, अब लिया यह फैसला…