उत्तराखंडः हल्द्वानी में दुकानों पर चलेगा बुलडोज़र, 101 दुकानदारों को नोटिस..

0
Uttarakhand-Bulldozer-Hillvani-News

Uttarakhand-Bulldozer-Hillvani-News

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के रुके हुए काम को अब प्रशासन पूरी सख्ती के साथ आगे बढ़ाने जा रहा है। मंगलपड़ाव से रोडवेज के बीच सड़क चौड़ीकरण को लेकर महीनों से छूटे काम को अब प्रशासन सख्ती संग आगे बढ़ाएगा। बुधवार को 101 दुकानदारों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया गया है। सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर की जगह छोड़नी होगी। 15 लोगों के पास दस्तावेज होने के कारण इन्हें प्रतिकर दिया जाएगा। नगर निगम और लोनिवि की ओर से जारी संयुक्त नोटिस में साफ कहा गया है कि 23 अगस्त तक खुद कब्जा नहीं हटाने पर पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई करने के साथ इसका खर्चा भी वसूला जाएगा। शासन ने पिछले साल दिसंबर में शहर के 13 चौराहों व तिराहों के चौड़ीकरण को लेकर 14.23 करोड़ रुपये जारी किए थे, लेकिन बाद सबसे पहले मंगलपड़ाव से लेकर रोडवेज के बीच सर्वे शुरू किया गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में पेश हुआ 5 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, आठ विधेयक भी आए..

होलिका ग्राउंड, आंबेडकर पार्क से लेकर सरकारी भवनों की बाहरी दीवार तक को तोड़ा गया, ताकि सड़क को और चौड़ा किया जा सके। वहीं, चौड़ीकरण की जद में व्यापारियों की दुकानें भी आ रही थीं। इसलिए डीएम के निर्देश पर संयुक्त समिति ने हर मामले की सुनवाई भी की। इसके बाद मामला हाई कोर्ट भी पहुंचा, जहां मंगलवार को याचिका निस्तारित हो गई। इसके बाद बुधवार को नगर आयुक्त और ईई लोनिवि की ओर से सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा गया कि 23 अगस्त तक पूर्व में चिह्नित हिस्से को खुद हटाना होगा। वरना पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई अभियान चलेगा। अशोक कुमार, ईई लोनिवि का कहना है कि मंगलपड़ाव से रोडवेज के बीच सड़क चौड़ीकरण को लेकर 101 लोगों को नोटिस दिया गया है। इसमें से 15 लोग प्रतिकर श्रेणी में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः टिहरी गढ़वाल: अतिवृष्टि से प्रभावित गांव पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावितों से मिले..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *