गैरसैंण नहीं दून में आहूत होगा बजट सत्र, संशोधित कार्यक्रम का आदेश जारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अब तक विधानसभा सत्र की जगह को लेकर जो संशय बना हुआ था, वो खत्म हो गया है। उत्तराखंड विधानसभा की तरफ से जो कार्यक्रम भेजा गया है, उसके हिसाब से उत्तराखंड विधानसभा सत्र 14 जून से लेकर 20 जून देहरादून विधानसभा में ही आहूत किया जाएगा। सरकार ने संशोधित कार्यक्रम का आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः देखें वीडियोः मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं मेरी मौत के जिम्मेदार..
आपको बता दें कि इससे पहले खबरे थी कि 7 जून से सत्र गैरसैंण में होगा। लेकिन जारी आदेश में यह कहा गया है कि पहले उत्तराखंड विधानसभा के सत्र को गैरसैंण में आहूत करने की बात कही जा रही थी, लेकिन चारधाम यात्रा में उमड़ी भीड़ के बाद फैली अव्यवस्था के कारण सरकार ने इस पर दोबारा से विचार किया और अब उत्तराखंड विधानसभा सत्र 14 जून से लेकर 20 जून तक देहरादून विधानसभा में ही आहूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्राः तीर्थयात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त। महिला सहित 2 की मौत, 13 घायल..
साथ ही आपको बता दे कि 10 जून को राज्यसभा के लिए चुनाव भी होना है। यह चुनाव गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में ही होना है। पूर्व में इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है और चारधाम यात्रा के लिए भी भीड़ उमड़ रही है। अब इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड विधानसभा सत्र का समय और जगह दोनों बदल गए हैं। इस संबंध में प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: भाजपा ने सबको चौंकाया, राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी किया घोषित। जानें किसे बनाया उम्मीदवार…