उत्तराखंड आपदाः शवों के मिलने का सिलसिला जारी, 2 महिलाओं के शव मिले, मानव अंग भी बरामद..
उत्तराखंड में अतिवृष्टि से आपदा के बाद तीन दिन बाद अब भी कई लोग मलबे में दबे हैं। वहीं मानसूनी बारिश में आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को टिहरी और कीर्तिनगर से दो महिलाओं के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए। वहीं एक मानव अंग भी बरामद किया गया है। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि टिहरी के ग्वाड़ गांव में मलबे में दबे एक ही परिवार के पांच लोगों में से एक महिला का शव मिला है। महिला की पहचान 60 वर्षीय मगनी देवी के रूप में हुई है। वहीं लापता चार लोगों की भी खोजबीन जारी है। साथ ही कीर्तिनगर तहसील के गोदी कोठार में मलबे में दबी बुजुर्ग महिला बचनी देवी का शव भी एसडीआरएफ ने बरामद किया है। महिला 20 अगस्त को भारी बारिश से हुए भूस्खलन के दौरान घर के अंदर जिंदा दफन हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हैवानियत की हद पार, ढाई साल की बच्ची का गला रेतकर हत्या। इस हालत में मिला शव..
वहीं सोडा सरोली पुल के नीचे से शव का एक हाथ भी एसडीआरएफ ने बरामद किया है। इस पुल के नीचे से बह रही नदी सरखेत और ग्वाड़ से होते हुए आती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह अंग भी दबे हुए लोगों में से किसी एक का हो सकता है। एसडीआरएफ टीमों द्वारा देहरादून और टिहरी जिले में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे सर्च अभियान के बावजूद आपदा में लापता कई लोगों का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। देहरादून में सात और टिहरी में छह लोग अब भी लापता हैं। आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने आज देहरादून, टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों से सर्च और रेस्क्यू अभियान की रिपोर्ट ली। वहीं आपदा से हुई क्षति का भी आकलन जारी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने..