अपडेटः चंबा में भारी भूस्खलन, मलबे में दबे तीन शव बरामद..

Heavy landslide near Chamba police station. Hillvani News
टिहरी जनपद के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से यहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मलबे की चपेट में दो वाहन भी आ गए। इस दौरान कार के अंदर फंसे दो महिला और एक बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ेंः चम्बा थाने के पास भारी भूस्खलन, एक बच्ची सहित 3 दबे। मची अफरा-तफरी..