बागेश्वर उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल..
बागेश्वर उपचुनाव के प्रचार के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक उमेद सिंह माजिला ने आज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक माजिला कांग्रेस से विधायक रहे तथा कई साल तक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे। बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली। उमेद सिंह माजिला बागेश्वर की कांडा सीट से विधायक थे, परिसीमन के बाद कांडा सीट अस्तित्व में नहीं है। मगर बागेश्वर में उपचुनाव के बीच पूर्व विधायक का पार्टी छोड़कर जाना बीजेपी की सियासी रणनीति के लिहाज कमजोर कड़ी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः अंकिता हत्याकांड केस से जुड़े इस एडवोकेट ने लिया नाम वापस, केस छोडने का बताया यह कारण..
माजिला के बीजेपी पर आरोप
आज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सह प्रभारी दीपिका पांडे, रंजीत रावत सहित कांग्रेस के कई विधायकों के सामने उन्होंने घर वापसी की, पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। 16 साल में बागेश्वर का कोई विकास नहीं हुआ। जिस कारण वो फिर से कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। इससे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नगर में जोरदार रैली निकाली, जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है उससे कांग्रेस अपने प्रत्याशी की जीत निश्चित मान रही है।
यह भी पढ़ेंः रुद्रप्रयागः डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जन संवाद कार्यक्रम। कई शिकायतें दर्ज, किया निस्तारण..