रायपुर क्षेत्र में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, लोगों ने बढ़चढ़ कर किया महादान..

0
Blood donation camp organized. Hillvani News

Blood donation camp organized. Hillvani News

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन पेंसिल स्कूल की डायरेक्टर प्रेरणा रावत ने किया। जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया। पेंसिल स्कूल की डायरेक्टर प्रेरणा रावत इससे पहले भी कई ब्लड डोनेट कैंप लगा चुकी हैं। उनका मानना है कि जिस तरह से समाज में आए दिन कई लोग रक्त की कमी के कारण दर-दर भटकते हैं। उन लोगों को रक्त के लिए भटकना न पड़े जिसके लिए वे समय-समय पर ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन करती हैं ताकि जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद को ब्लड की कमी ना हो सके।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भाजयुमो नेता ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, खूब चले लाठी-डंडे और घूसे। देखें वीडियो…

इस रक्तदान शिविर में कई युवाओं सहित कई लोगों ने महादान रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में पेंसिल स्कूल की डायरेक्टर प्रेरणा रावत, प्रज्ञा भारद्वाज, तपस्थली नशा मुक्ति केंद्र के निदेशक श्रेष्ठ पुंडीर और तेजस्वी राणा, प्रकाश नेगी बाला भी मौके पर मौजूद रहे। लोगों ने रक्तदान शिविर के भाग लेने के साथ ही कई लोगों ने रक्तदान भी किया। इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी रक्तदान शिविर में शामिल हुए। रक्तदान शिविर में पहुंचे सभी गणमान्य लोगों ने साथ ही लोगों को समय समय पर रक्तदान करने की अपील की है जिससे इस महादान से किसी जरूरतमंद की मदद हो सके।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC भर्ती घोटाला: खुल रहे कई राज! STF जिसे तलब करने की तैयारी में थी वह गया बैंकॉक…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X