ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आयोजन, महिला मंगल दलों ने किया प्रतिभाग..

0
Block level youth festival organized. Hillvani News

Block level youth festival organized. Hillvani News

ऊखीमठः युवा कल्याण विभाग व प्रान्तीय रक्षक दल के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों की टीमों ने भाग लिया। आयोजक मण्डल द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि महिलाओं को उचित मंच मिलने के लिए प्रदेश सरकार की पहल पर प्रति वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में विभिन्न महिला मंगल दलों की प्रस्तुति बेहतरीन रही है। प्रधान डुगर सेमला प्रमिला देवी ने कहा कि एक प्रकार के महोत्सवों में सभी दलों को बढ़-चढकर भागीदारी करनी चाहिए। प्रधान पठाली गुड्डी देवी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण हो गयी है तथा महिलायें अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि युवा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उचित मंच देना है।

यह भी पढ़ेंः मंदाकिनी शरदोत्सव मेले का विधायक शैला रानी रावत ने किया शुभारंभ..

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर प्रति वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। युवा महोत्सव का संचालन खेल प्रशिक्षक चन्द्र मोहन उखियाल ने किया जबकि दीपक नेगी, राधेलाल आर्य, जंग्गी लाल आर्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की। युवा महोत्सव में आयोजित लोक गीत प्रतियोगिता में बणसू प्रथम, कविल्ठा द्वितीय व उनियाणा तृतीय, लोक नृत्य में कविल्ठा प्रथम, डुंगरसेमला द्वितीय व स्यासू तृतीय तथा एकाकी नाटक में स्यासू प्रथम, कविल्ठा द्वितीय व डुंगरसेमला तृतीय स्थान पर रहे। युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी टीमों को स्मृति चिन्ह् व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महेश बुरियाल, देवेश बुरियाल, देवेन्द्र देवशाली शंकर पंवार, जीतपाल सिंह बिष्ट, दिनेश सेमवाल, भगत सिंह, सुमन देवी, कुवरी देवी, ममता देवी, सतेश्वरी देवी, चन्द्रकला देवी, रामेश्वरी देवी, प्रियंका देवी अनीता देवी सहित विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों से जुड़ी महिलायें मौजूद थी।

यह भी पढ़ेंः भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बन्द, प्रथम रात्रि प्रवास पहुंची चल विग्रह उत्सव डोली..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X