तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन, मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक…

0
BJP's three-day district training class concludes. Hillvani News

BJP's three-day district training class concludes. Hillvani News

रुद्रप्रयागः भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग कार्यालय में चल रहा तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारत वैश्विक परिदृश्य विषय पर अपना संबोधन देते हुए कहा कि वर्ष 2014 के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए ऐतिहासिक कार्यो की बदौलत आज दुनिया के पटल पर हमारा देश भारत निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के शक्तिशाली देश भी भारत का लोहा मनवा रहे हैं। आर्थिक, सुरक्षा के साथ टेक्नोलॉजी में देश तरक्की की राह पर अग्रसर है। आत्म निर्भर भारत का संदेश दुनिया के सामने है। भारत एक बड़ा बाजार है इसलिए बड़े बड़े देशों को अपनी शर्तों को मनवाने के लिये बड़ा काम किया है।

यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्राः ट्रैफिक-पार्किंग प्लान जारी, बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगा होटल-धर्मशाला में कमरा। मुख्यमंत्री ने कहा…

इससे पूर्व के सत्रों में विधायक भरत चौधरी ने देश की सुरक्षा एवं सामर्थ्य विषय पर अपना संबोधन देते हुए देश की सुरक्षा के लिये सरकार के प्रभावी कदमों का जिक्र किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम कंडारी ने की। द्वितीय स्तर में मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने 2014 के बाद युगांतकारी परिवर्तन एन्ड पैराडाइम शिफ्ट विषय पर अपना संबोधन किया तथा अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्य वक्ता के आगमन पर जिले की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से फूल मालाओं से स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कार के ऊपर बोल्डर गिरने से नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, 3 अन्य घायल..

इस मौके पर विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, पूर्व विधायक आशा नॉटियाल, अमरदेई शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, बाचस्पति सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महाबीर पंवार, दिनेश बगवाड़ी, पूर्व जिला अध्यक्ष शकुंतला जगवाण, विजय कप्रवान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुंवारी बर्त्वाल, युवा मोर्चा प्रभारी ओम प्रकाश बहुगुणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास डिमरी,अनु मोर्चा कुंवर सत्यार्थी, दरम्यान जख्वाल, जिला मीडिया सतेंद्र बर्त्वाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल आदि सभी मण्डलों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की अगुवाई में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर फूल माला अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई। साथ ही एक गोष्ठी आयोजित की गई। सभी मण्डलों व बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सौतेली मां और फौजी बाप का मासूम पर अत्याचार, खाने में दे रहे थे जहर। हालात नाजुक ICU में भर्ती..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X