बीरोखाल बस हादसा: CM धामी ने बस दुर्घटना स्थल का लिया जायजा, हादसे में 25 लोगों की हुई है मौत..

0

पौड़ी जिले के बीरोखाल के पास ग्राम सिमड़ी बैंड के पास बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से हुए जिस हादसे ने 25 घरों को कभी न भूल सकने वाला दर्द दिया। बताया जा रहा है कि वह बस से आगे जा रही दूल्हे की कार को ओवरटेक कर उससे आगे निकलने की वजह से हुआ था। कार चालक के देखते ही देखते बस में सवार बारातियों की खुशियां चीख-पुकार में बदल चुकी थी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में बीरोखाल के पास यह हादसा मंगलवार 4 अक्टूबर की शाम सात बजे उस समय हुआ जब हरिद्वार के लालढांग से यह बस करीब बारातियों को लेकर बीरोखाल के निकट के गांव काड़ा तल्ला जा रही थी। चालक सहित इस बस में 46 यात्री सवार थे। बारातियों से भरी यह बस बीच गांव पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरते हुए 350 मीटर गहरी खाई में लुढ़क कर पूर्वी नयार नदी में समा गई थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिमडी पौड़ी में हुई बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना एवं राहत-बचाव कार्यों की जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जायेगी।

मुख्यमंत्री कल देर सांय से ही अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ले रहे थे। उन्होंने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारियों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने एवं शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये थे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये, गम्भीर घायल को 1-1 लाख रूपये और सामान्य घायल को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उक्तानुसार सहायता राशि प्रभावितों को तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X