उत्तराखंड कैबिनेट बैठक से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन होगी बैठक…

Dhami cabinet meeting. Hillvani News
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आगामी 15 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में होगी। कैबिनेट में जोशीमठ भूधंसाव प्रभावितों के पुनर्वास – विस्थापन पर जिलाधिकारी चमोली द्वारा सुझाए गए विकल्पों सहित कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मुद्दों के लिहाज से फरवरी में होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट पर भी कैबिनेट निर्णय लेगी। जमीन के सर्किल रेट के प्रस्ताव पर भी मुहर लगेगी। नई पर्यटन नीति समेत कई अन्य प्रस्तावों पर कैबिनेट में चर्चा होनी है।